Lok Sabha Elections: पीएम मोदी ने अब आरक्षण को लेकर राजस्थान में बोल दी ये बड़ी बात

Samachar Jagat | Tuesday, 23 Apr 2024 02:54:38 PM
Lok Sabha Elections: PM Modi now said this big thing in Rajasthan regarding reservation

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में हुंकार भरी है। पीएम मोदी ने आज राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में उनियारा में चुनावी सभा को संबोधित किया।

यहां से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने इस दौरान कहा कि मजहब के आधार पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन आरक्षण को मुस्लिमों में बांटना चाहता है।

इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश की जनता को गारंदी दी कि आरक्षण न खत्म होगा और न ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने यहां तक बोल दिया कि साल 2020 में आरक्षण की समय सीमा खत्म हो रही थी, ये मोदी ही है जिसने दस वर्ष के लिए उस सीमा को बढ़ा दिया था।  इससे इस चुनावी सभा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पीएम मोदी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। 

PC: twitter 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.