- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस आलाकमान की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें बिहार के सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। अशोक गहलोत ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है।
कांग्रेस की ओर से एक्स पर की गई पोस्ट के अनुसार, अशोक गहलोत ने कहा कि आने वाला चुनाव सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश का भविष्य तय करेगा। बीजेपी और नीतीश कुमार ने बीते 20 साल में बिहार की जो दुर्दशा की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इन वर्षों में नीतीश कुमार राज्य को नहीं बदल पाए, वो सिर्फ पाला बदलते रहे।
बिहार के सीनियर ऑब्जर्वर व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज बिहार हर मामले में पिछड़ गया है और इसका कारण गुड गवर्नेंस का न होना है। मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, लेकिन कोई एक्शन नहीं हो रहा है। नरेंद्र मोदी ने बिहार को सौगात देने के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी की है। हालात ऐसे हैं कि शिक्षा, स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में केवल दुर्दशा ही हुई है।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें