PM Modi: सीजेआई गवई पर हमले की कोशिश पर पीएम ने कि निंदा, कहा इस मामले से पूरा देश नाराज

Shivkishore | Tuesday, 07 Oct 2025 11:36:30 AM
PM Modi: PM condemns attempt to attack CJI Gavai, says entire nation is angry over this incident

इंटरनेट डेस्क। सुप्रीम कोर्ट में वकील द्वारा सीजेआई बीआर गवई पर सोमवार को जूता फेंकने की कोशिश की गई, वकील ले खूब हंगामा भी किया और साथ ही कहा कि सनातन का अपमान नहीं सहा जाएगा। हालांकि वकील को वहीं गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं खबरों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ जस्टिस से बात की और इस हमले की निंदा की।

क्या बोले पीएम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोदी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट परिसर में सीजेआई पर हुए हमले से हर भारतीय नाराज है, हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है, यह अत्यंत निंदनीय है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने कहा, ऐसी स्थिति में चीफ जस्टिस बीआर गवई ने जो धैर्य दिखाया है उसकी मैं सराहना करता हूं, यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

क्या हुआ था
सुप्रीम कोर्ट के एक वकील राकेश किशोर ने सोमवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई बीआर गवई की कोर्ट में हंगामा किया। आरोप है कि वकील ने सीजेआई से दुर्व्यवहार किया, उसने कोर्ट में नारे भी लगाए, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। 

pc- jansatta



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.