Rajasthan Politics: फिर छलका वसुंंधरा राजे का दर्द, कहा- सांप से कितना ही प्रेम कर लो...

Hanuman | Monday, 25 Nov 2024 08:10:48 AM
Rajasthan Politics: Vasundhara Raje's pain spilled out again, said- no matter how much you love a snake...

जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में पांच सीटों पर मिली जीत के जश्न के बीच ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंंधरा राजे ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे भारतीय जनता पार्टी में जरूर ही खलबली बच गई होगी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ (झालरापाटन) में बिना किसी का नाम लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर जुबानी प्रहार किया है।

झालावाड़ में वसुंंधरा राजे ने बिना नाम लिए तंज कर दिया कि बादल कुछ देर तो सूरज के आगे आकर उसे अदृश्य कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा देर तक उसकी दमक को रोकने का सामथ्र्य उनमें नहीं होता। हाल ही में झालरापाटन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 14 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि आजकल लोग पीठ में छुरा घोपने में माहिर हैं। अत्यंत विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते हैं, जीत उन्हीं की होती है। इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि सांप से कितना ही प्रेम कर लो, लेकिन वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही। सर कटा लो, लेकिन दुश्मन के सामने कभी सर मत झुकाओ। 

राजनीति के गलियारों में कयासों का दौर शुरू
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंंधरार राजे के झालावाड़ में दिए गए इस बयानों से एक फिर से राजनीति के गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है। कयास लग रहे हैं कि राजे भाजपा आलाकमान से नाराज है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं वसुंधरा राजे पार्टी आलकमान को सियासी मैसेज देना चाहती है कि वह शांत जरूर है,लेकिन इसे कमजोरी नहीं माना जाए। आपको बता दें कि रविवार को भाजपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में भी राजे करीब साढ़े तीन महीने बाद आई थी। 

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.