Rajasthan: पंचायत और निकाय चुनावों से पहले ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उठा लिया है बड़ा कदम, इन दिग्गजों को दी बड़ी जिम्मेदारी

Hanuman | Friday, 30 Jan 2026 08:22:49 AM
Rajasthan: The Congress high command has taken a major step even before the panchayat and municipal elections

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पंचायती राज चुनावों से पहले कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस की ओर से प्रदश के 4 और जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है।  खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी और  मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी, टीकाराम जूली सहित कई बड़े नेता शामिल हुए।

बैठक में  राहुल गांधी ने संगठन को लेकर विस्तार से फीडबैक लिया। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक को लेकर बताया कि पार्टी के  शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक में पंचायत और निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर मंथन हुआ। वहीं पार्टी के फ्यूचर प्लान को लेकर भी चर्चा हुई।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के चार नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। जयपुर अर्बन में सुनील शर्मा को ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं प्रतापगढ़ ज़िले का दिग्विजय सिंह, झालावाड़ का वीरेंद्र सिंह गुर्जर और बारां ज़िले का हंसराज मीणा को ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है।

डोटासरा ने दी चारों नए जिलाध्यक्षों को बधाई
डोटासरा ने प्रदेश के चारों नए जिलाध्यक्षों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि एआईसीसी के संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा नव-नियुक्त राजस्थान कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को आप पूरी ईमानदारी, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे एवं संगठन को और अधिक सशक्त कर नेता विपक्ष राहुल गांधी के न्याय संकल्प में अहम योगदान देंगे।

PC: X



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.