Rajnath ने पाक को दी चेतावनी, कहा- सर क्रीक क्षेत्र में किसी भी दुस्साहस का ऐसा निर्णायक जवाब…

Hanuman | Thursday, 02 Oct 2025 01:35:03 PM
Rajnath warned Pakistan, saying any misadventure in the Sir Creek region will receive a decisive response.

इंटरनेट डेस्क। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने विजयादशमी के अवसर पर कच्छ में लक्की नाला सैन्य छावनी में आयोजित बहु-एजेंसी क्षमता अभ्यास में भाग लिया।

इस दौरान आयोजित शस्त्र पूजन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए बोल दिया कि सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का ऐसा निर्णायक जवाब दिया जाएगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे। इस दौरान राजनाथ ने पाक को लेकर बोल दिया कि भारत ने बार-बार बातचीत के जरिए सीमा विवाद को सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान के अस्पष्ट इरादे और क्षेत्र के पास हाल ही में सैन्य जमावड़ा चिंताजनक है। आजादी के 78 साल बाद भी सर क्रीक इलाके में सीमा विवाद को हवा दी जा रही है।

 पाकिस्तानी सेना द्वारा हाल ही में सर क्रीक से सटे इलाकों में अपने सैन्य बुनियादी ढांचे का विस्तार किए जाने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की नीयत में खोट है, उसकी नीयत साफ नहीं है। आपको बात दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाक रिश्ते में ज्यादा कड़वाहट आ गई है।

PC:  aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.