- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सोनम वांगचुक गिरफ्तारी को लेकर अब पत्नी गीतांजलि आंगमो ने बड़ा कदम उठाया लिया है। गीतांजलि ने पति सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। खबरों के अनुसार, गीतांजलि आंगमो ने अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका दायर की है, जिसमें कोर्ट से सीधे हैबियस कॉर्पस (गलत तरीके से कैद किए व्यक्ति को रिहा कराने की मांग) की अपील की जाती है। इस संबंध में गीतांजलि आंगमो ने कहा कि वांगचुक को झूठे आरोपों में फंसाया गया है। उन पर पाकिस्तान से संपर्क रखने का आरोप भी लगाया गया, जो कि गलत है।
आपको बता दें कि सोनम वांगचुक 24 सितंबर को लद्दाख में हुई हिंसा के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें राजस्थान के जोधपुर जेल में भेज दिया गया था। वह अभी भी जेल में बंद है। गीतांजलि आंगमो ने अपने पति की रिहाई के लिए ये कदम उठाया है।
PC: thedailyjagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें