प्रदेश में जंगलराज है और अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है: Hanuman Beniwal

Hanuman | Saturday, 18 Oct 2025 08:37:19 AM
There is jungle raj in the state and criminals have no fear of law: Hanuman Beniwal

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।  बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को एक्स के माध्यम से कहा कि सीकर में ढाका की ढाणी निवासी, आरएलपी परिवार के सदस्य हरीश खीचड़ के साथ बेखौफ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गंभीर मारपीट करके जानलेवा हमला किया गया | इस बर्बरतापूर्वक हमले से यह साबित होता है कि प्रदेश में जंगलराज है और अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है।

 बेनीवाल ने कहा कि मैंने मामले को लेकर रेंज आईजी और जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता करके आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।  इस हमले में संलिप्त असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर  हमले की जिम्मेदारी ले रहे जो प्रदेश की कानून व्यवस्था को भी बड़ी चुनौती है।

धीरज वर्मा की मौत पर भी दुख प्रकट किया
वहीं हनुमान बेनीवाल ने सीकर जिले के पाटन में स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत दलित वर्ग के छात्र धीरज वर्मा की मौत पर भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि सीकर जिले के पाटन में स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत दलित वर्ग के छात्र धीरज वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। न्याय की मांग को लेकर छात्र के परिजन लगातार आंदोलित भी है। मैंने जिला कलक्टर सहित पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले को लेकर कल बात की थी और निष्पक्ष रूप से न्यायोचित कार्यवाही करने को कहा।  मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है ।

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.