- SHARE
-
जयपुर। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जोधपुर में आयोजित 'माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो-2026' में कहा कि माहेश्वरी समाज ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। इस दौरान ये भी कहा कि जो भाषा सीखनी हो या जो भाषा बोलनी हो, उसे सीखो. जितनी भाषाएं सीखनी पड़े, सीखिए, लेकिन घर में स्वभाषा में बात करिए, भाषा ही समाज को आगे बढ़ाती है।
अमित शाह ने इस दौरान ये आमजन से स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। अगले साल तक हम तीसरी बड़ी इकॉनोमी बनने जा रहे हैं। स्वदेशी ही आत्मनिर्भरता का दूसरा पहलू है। -
वहीं सीएम भजनलाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में 'मेक इन इंडिया' एवं 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को साकार करने में माहेश्वरी समाज की भूमिका अनुकरणीय है। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज की गौरवशाली यात्रा को चिरस्मरणीय बनाने हेतु विशेष डाक टिकट एवं गौरव ग्रंथ का विमोचन भी किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय कला संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें