Weather update: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, कई भवन हुए जमींदोज, राजस्थान में बारिश के आसार नहीं

Samachar Jagat | Thursday, 17 Aug 2023 07:56:03 AM
Weather update: Rain wreaks havoc in Himachal Pradesh, many buildings destroyed, no chance of rain in Rajasthan

इंटरनेट डेस्क। मानसूनी बारिश ने इस बार हिमाचल में जमकर कहर बरपाया है। इसका कारण यह है की लगतार हो रही बारिश और बादल फटने की वजह से वहा बाढ़ आ रही है, भूस्खलन हो रहा है और तो और कई इमारतों के ढ़ह जाने के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस मानसून सीजन में हिमाचल में यह दूसरी बार हुआ है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दो दिनों में 60 लोगों की मौत के बाद 13 और लोगों ने दम तोड़ दिया है। राजधानी शिमला में नगर निगम के स्लाटर हाउस समेत सात भवन जमींदोज हो गए हैं। इसमें दो लोगों की दब कर मौत हो गई। राजधानी के ही समरहिल में भूस्खलन से जमींदोज हुए शिवबावड़ी मंदिर के मलबे से पांच और शव निकाले गए हैं।

वहीं बारिश को लेकर राजस्थान की बात कर ले तो बुधवार को राजधानी जयपुर में बारिश का हल्का दौर देखा गया बाकी अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो अभी प्रदेश में मानसून की परिस्थितियां कमजोर है। मानसून एक्टिव नहीं है, जिसका सबसे बड़ा कारण मानसून की टर्फ लाइन का प्रदेश से दूर होना है। अगले 5 से 7 दिन तक प्रदेश में मानसून एक्टिव होने की कोई भी संभावना नहीं है।

pc- himachal.punjabkesari.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.