AusvsPak: पाकिस्तान के नाम हुआ बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में हुआ पहली बार ऐसा

Samachar Jagat | Wednesday, 03 Jan 2024 12:09:44 PM
AusvsPak: A very shameful record in the name of Pakistan, this happened for the first time in the history of Test cricket.

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। मैच के पहले ही दिन पाकिस्तान ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो टेस्ट क्रिकेट के सालों के इतिहास में आज तक नहीं हो पाया है। 

सिडनी टेस्ट में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और सईम अय्यूब बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए है। बता दें की  टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक कैलेंडर ईयर की शुरुआत दोनों ओपनर बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने से हुई है।

इससे पहले आज तक ऐसा नहीं हुआ है। मैच के शुरू होते ही अब्दुल्ला शफीक को मिचेल स्टार्क ने दूसरी ही गेंद पर अपना शिकार बनाया। इसके बाद जोश हेजलवुड ने भी दूसरी गेंद पर अपना पहला शिकार किया। उन्होंने विकेट कीपर ऐलेक्स कैरी के हाथों सईम अय्यूब को आउट करवाया।

pc- espncricinfo.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.