ICC Champions Trophy: हार्दिक पांड्या के पास है सौरव गांगुली का ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Hanuman | Saturday, 08 Mar 2025 05:57:08 PM
ICC Champions Trophy: Hardik Pandya has a chance to break this record of Sourav Ganguly

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोपहर में शुरू होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा।

उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम ओवरऑल सिक्स लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में कुल 17 छक्के लगाए हैं।

अब हार्दिक पांड्या को सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए केवल तीन छक्के लगाने होंगे। हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट में अभी तक 15 छक्के लगा चुके हैं। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में कई भारतीय क्रिकेटरों के पास व्यक्तिगत उपलब्धियां अपने नाम करवाने का मौका होगा। दोनों ही टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए रोमांचक जंग देखने को मिलने की पूरी उम्मीद है।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.