- SHARE
-
खेल डेस्क। न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का ताज छीन लिया है। रोहित शर्मा ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाकर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
डैरिल मिचेल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है। डैरिल मिचेल अपने कॅरियर में पहली बार वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।
इसके साथ ही मिचेल आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त करने वाले कीवी टीम के दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले 1979 में ग्लेन टर्नर कीवी टीम की ओर से ये उपलब्धि हासिल कर सके थे। आईसीसी की इस रैंकिंग में पाकिस्तानी खिलाडि़यों को भी फायदा हुआ है। मोहम्मद रिजवान पांच स्थानों की छलांग लगाकर संयुक्त 22वें और फखर जमान को पांच स्थान के फायदे के साथ 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें