- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। अफ्रीका टीम अभी सीरीज में 1-0 से आगे है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी।
वहीं अफ्रीका टीम का लक्ष्य सीरीज जीतना है। इस मैच के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि गुवाहाटी टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी को शामिल किया है। इससे भारतीय बल्लेबाजों की टेंशन बढ़ सकती है।
लुंगी एंगिडी की गिनती अफ्रीका के स्टार गेंदबाजों में होती है। उन्हें तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के कवर के तौर पर शामिल किया है। रबाडा चोटिल होने के कारण कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। उनके दूसरे टेस्ट में भी खेलने पर संशय बना हुआ है। अगर रबाडा ये मैच नहीं खेलते हैं तो एंगिडी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें