इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में आज सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैच में भारत की टीम पूरी मजबूती के साथ उतरेगी और कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। आज का मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और इस स्टेडियम में आज ऐतिहासिक पल भी होगा और एक रिकॉर्ड भी होगा।

जी हा आज के मैच में भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में उतरेगी और टीम में शुभमन गिल और ईशान किशन भी होंगे। ऐसे में रोहित शर्मा,शुभमन गिल और इशान किशन की तिकड़ी दूसरे वनडे में उतरकर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

जानकारी के अनुसार वनडे क्रिकेट में यह पहला मौका होगा जब किसी टीम में दोहरा शतक जड़ने वाले 3 बेटसमैन एक साथ मैदान में होंगे। भारतीय टीम में शामिल रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन की तिकड़ी ने दोहरे शतक लगाए है।