- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच में श्रेयस अय्यर के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा, जिसमें वह शिखर धवन को रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हुए हैं।
वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में श्रेयस अय्यर यदि 26 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वनडे में अपने 3000 रनों का आंकड़ा सबसे तेज पूरा करने वाले भारतीय बन जाएंगे। भारतीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर अब तक 75 वनडे मैचों की 69 पारियों में 47.20 के औसत से कुल 2974 रन बना चुके हैं।
उनके बल्ले से 5 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारियां निकली है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वनडे की 72 पारियों में अपने तीन हजार रन पूरे किए थे। अगर गिल 70 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो ये रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा। गिल ने अब तक 60 पारियों में 56.34 के औसत से 2930 रन बनाए हैं। यानी इस रिकॉर्ड के लिए अय्यर और गिल के बीच जंग होगी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें