Under-19 World Cup: वैभव सूर्यवंशी ने अब विराट कोहली को छोड़ा पीछे, हासिल कर ली है ये बड़ी उपलब्धि

Hanuman | Saturday, 17 Jan 2026 01:27:26 PM
Under-19 World Cup: Vaibhav Suryavanshi has now surpassed Virat Kohli, achieving this major milestone

खेल डेस्क। भारतीय टीम का आज जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए के दूसरे मैच में बांग्लादेश से सामना हो रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया है। भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में भी अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है।

वैभव ने अब यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। अपनी यूथ वनडे की 20वीं पारी में वैभव छह रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने चौके के साथ विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। उनके अब 981 रन हो चुके हैं। विराट कोहली ने यूथ वनडे में कुल 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 978 रन बनाए थे।

अब वैभव के पास भारत की तरफ से यूथ वनडे में सबसे कम पारियों में हजार रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने का मौका होगा। भारत ने समाचार लिखे जाने तक दो विकेट गंवाकर 12 रन बना लिए हैं।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.