IND vs NZ: तीसरे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में होंगे ये दो बड़े बदलाव! कोहली बना सकते हैं रिकॉर्ड

Hanuman | Saturday, 17 Jan 2026 04:33:08 PM
IND vs NZ: Two major changes expected in India's playing XI for the third ODI! Kohli could set this record

खेल डेस्क। भारत  और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला इंदौर के होल्‍कर क्रिकेट स्‍टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। ये मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी।

इस मैच के लिए भारत की प्‍लेइंग इलेवन में दो अहम बदलाव हो सकते हैं। 22 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की जगह गौतम गंभीर के खास माने जाने वाले आयुष बडोनी को  मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है। नीतीश कुमार रेड्डी दूसरे वनडे में कुछ खास नहीं कर सके थे। वह केवल 20 रन बना सके थे। वहीं केवल दो ओवर ही गेंदबाजी करने का मौका मिला था। वहीं भारतीय प्लेइंग इलेवन से प्रसिद्ध कृष्णा की  छुट्टी हो सकती है।

उनकी जह अर्शदीप सिंह को चुना जा सकता है। वहीं तीसरे वनडे में कोहली के पास कीवी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतकों का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली के नाम दर्ज है। इन तीनों दिग्गजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 शतक वनडे क्रिकेट में लगाए थे।

भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आयुष बडोनी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.