IPL-2023: Lucknow Supergiants के लिए खेसारीलाल यादव ने बनाया गाना।

varsha | Saturday, 22 Apr 2023 11:59:30 AM
IPL-2023: Khesarilal Yadav composed a song for Lucknow Supergiants.

मुंबई, 22 अप्रैल (वार्ता) केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजाइंट््स टीम के लिये लिए खेसारी लाल यादव ने खेले सुपरजाइंट््स लखनऊवा गाना बनाया है।

देशभर में इन दिनों आईपीएल की धूम है। इस बार आईपीएल में पहले ही भोजपुरी भाषा की एंट्री हो चुकी है। खेसारी लाल यादव ने नया गाना लखनऊ सुपरजाइंट््स की टीम के लिए बनाया है,जिसके कप्तान केएल राहुल हैं। इस गाने का बोल है खेले सुपरजाइंट््स लखनऊवा, जो यूट््यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज किया गया है।

इस गाने को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि यूपी ,बिहार की जुबान भोजपुरी को इस बार आईपीएल में एक सम्मान मिला है। ऐसे में अपनी टीम के लिए एक गाना तो बनता था जो हम लेकर अभी आ गए हैं। यह गाना बेहद धमाकेदार और लखनऊ सुपरजाइंट््स के मनोबल को बढ़ाने वाला है। हमने गाने में लखनऊ सुपरजाइंट््स के दमखम का बखान किया है और हम सभी भोजपुरी भाषियों की कामना है कि आईपीएल का ट्रॉफी लखनऊ सुपरजाइंट््स के नाम ही हो।
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.