Lionel Messi: अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में खेलेंगे लियोनेल मेसी

varsha | Thursday, 08 Jun 2023 12:22:56 PM
Lionel Messi: Lionel Messi will play in America's Major League Soccer

मियामी। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने पिछले कुछ समय से चल रही अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए बुधवार को खुलासा किया कि वह इंटर मियामी की तरफ से अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में खेलेंगे।

मेसी का हाल में पेरिस सेंट जर्मेन से अनुबंध समाप्त हुआ था और उनके सऊदी अरब के किसी क्लब से जुड़ने की अटकलबाजी लगाई जा रही थी।मेसी मियामी से जुड़ने वाले दुनिया के दूसरे स्टार फुटबॉलर होंगे।

उनसे पहले इंग्लैंड के डेविड बैकहम भी अमेरिका के इस क्लब की तरफ से खेल चुके हैं।मेसी ने कहा,‘‘ विश्व कप जीतने और बार्सिलोना में वापसी नहीं कर पाने के बाद अब मेरी बारी है कि मैं अमेरिकी लीग में खेल कर फुटबॉल को एक नए तरीके से जी सकूं।’’

Pc:Republic Bharat



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.