क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे Shubman Gill! इस बात से मिल रहे हैं संकेत 

Hanuman | Wednesday, 20 Aug 2025 04:18:33 PM
Shubman Gill will become the captain of Team India in all three formats of cricket!

खेल डेस्क। आगामी समय में शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। इस बात के संकेत एशिया कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम से मिल रहे हैं। इस टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल को दी गई है।

माना जा रहा है कि अब बीसीसीआई ने तीनों प्रारूप में एक ही कप्तान की रणनीति के तहत ये कदम उठाया है। टेस्ट में शुभमन गिल कप्तान हैं और और एक दिवसीय क्रिकेट में वह उपकप्तान हैं। अब टी-20 में भी शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने से यह लगभग तय हो गया है कि उन्हें भविष्य में तीनों प्रारूप में कप्तान के रूप में देख जा रहा है।

सूत्रों की मानें तो इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट को भी अलविदा बोल देंगे। इसके बाद वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल ही मिल सकती है। वहीं मौजूदा टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की उम्र 34 साल हो गई है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि 2026 टी-20 विश्व कप से शुभमन गिल को क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भी कप्तान नियुक्त किया जाएगा।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.