मुफ्ट रिलायंस जियो सिम के साथ माइक्रोमैक्स नें बाजार में पेश किए अपनें दो नए स्मार्टफोन

Samachar Jagat | Thursday, 08 Dec 2016 04:35:48 PM
Micromax has launched two new smartphones

नई दिल्ली। देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स नें मोबाइल बाजार में अपनें दो नए स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। कम कीमत के इन स्मार्टफोन को Vdeo1 और Vdeo 2 स्मार्टफोन नाम दिया है। कंपनी के इन स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इन्हें रिलायंस जियो सिम के साथ पेश किया गया है। जी हां यूजर्स को इन स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो की सिम भी मिलेगी। कंपनी के इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 4,440 और 4,990 रुपए रखी गई है।

कूलपैड नोट 3एस और मेगा 3 स्मार्टफोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध

फोन के फीचर्स पर नजर डालें तो दोनों ही स्मार्टफोन में कई फीचर्स यूजर्स को एक जैसे ही लगेगें। कंपनी नें दोनों ही स्मार्टफोन को 4जी वोल्ट से लैस किया है। दोनों ही फोन में एंड्रायड मार्शमैलो ऑपेरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते है। साथ ही इनमें क्वॉडकोर प्रोसेसर से भी लैस किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ अल्काटेल आइडल 4 स्मार्टफोन

कैमरे की बात करें तो दोनो ही स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vdeo 2 स्मार्टफोन में 1800एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले भी दी गई है। वहीं बात करें Vdeo 1 की तो इसमें 1600 एमएएच की बैटरी के साथ ही 4 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

लीक हुए जिओनी के अपकमिंग स्मार्टफोन F5 के फीचर्स  

पेटीएम के लिए अब इंटरनेट की भी जरूरत नहीं

ये स्मार्टफोन कंपनी दे रही है स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट

डाटामेल रूसी भाषा में उपलब्ध कराएगा ई-मेल आईडी, मेक इन इंडिया की राह में बड़ा कदम

   



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.