यहां जमीन के अंदर रहते हैं लोग

Samachar Jagat | Friday, 17 Feb 2017 04:44:01 PM
People here live inside of underground

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का एक छोटा सा गांव कूबर पेडी एक ऐसा गांव है जहां सभी लोग अंडरग्राउड घरों में रहते हैं। इन घरों को बाहर से देखा जाए तो ये घर बहुत ही साधारण लगते हैं लेकिन अंदर जाने पर इनका नजारा कुछ और होता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बाहर से साधारण दिखने वाले ये घर अंदर से एक होटल की तरह दिखते हैं।

इस झील से निकलता है खौलता हुआ पानी

इस जगह को "कबूर पेडी ओपल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड: भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा ओपल मांइस है। यह एक डेजर्ट एरिया है, यहां पर गर्मियों में तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है और सर्दियों में यहां बहुत ठंड पड़ती है। यहां रहने वाले इस समस्या से काफी परेशान थे और इसी वजह से लोगों को माइनिंग के बाद खाली बची खदानों में शिफ्ट कर दिया गया।

इस सुपारी को घर में रखने से होती है धन वृद्धि

इन अंडरग्राउंड घरों में न तो ए.सी की जरूरत पड़ती है और न ही हीटर की। इन घरों में कई हॉलीवुड घरों की शूटिंग होती है। इन्हें देखने के लिए भी दूर -दूर से पर्यटक यहां आते हैं।

(Source-Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

UP Election 2017 : जिस पार्टी को मिलेगा ओबीसी का साथ, वही बनेगा यूपी का सरताज

हाथ में नहीं टिकता पैसा तो आज अवश्य करें ये उपाय

धन की कमी चल रही है तो घर में लगाएं फव्वारा

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.