Gold-silver prices: चार लाख के पार पहुंची चांदी, सोने की कीमत में आ चुका है इतना उछाल

Hanuman | Thursday, 29 Jan 2026 01:28:22 PM
Gold-silver prices: Silver crosses the 4 lakh mark, gold prices have also seen a significant surge

इंटरनेट डेस्क। सोने-चांदी की कीमतें लगातार आसमान छूती नजर आ रही है। चांदी की कीमत तो रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। आज इसकी कीमत ने चार लाख रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। खबरों के अनुसार, एमसीएक्स पर आज सुबह के सेशन में चांदी की कीमत 6 प्रतिशत उछलकर 4,06,863 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड हाई पर जा चुकी है।

वहीं सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला। एमसीएक्स गोल्ड फरवरी वायदा करीब 10,000 रुपए या 6 प्रतिशत 1,75,869 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। एमसीएक्स गोल्ड फरवरी फ्यूचर्स में लगभग10,000 और एमसीएक्स  सिल्वर मार्च फ्यूचर्स में 21,500 रुपए की तेजी देखने को मिली है।

वहीं  सिंगापुर में आज सुबह 8:02 बजे तक, सोना 0.8 प्रतिशत बढ़कर 5,461.98 डॉलर प्रति औंस पर  जा चुका है।  चांदी भी 0.9 प्रतिशत बढ़कर 117.119 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची है।

PC: ndtv

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.