Government scheme: महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देगी सरकार, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

Hanuman | Wednesday, 21 Jan 2026 12:36:34 PM
Government scheme: The government will provide free gas cylinders to women; the scheme has been approved in a cabinet meeting

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर आज कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश की भाजपा सरकार मार्च में होली के त्योहार पर गरीबों को फ्री गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी। खबरों के अनुसार सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आज सुबह हुई बैठक में कैबिनेट ने इससे जुड़े एक प्रस्ताव को  मंजूरी दे दी।

इसके तहत दिल्ली सरकार की ओर से होली और दीपावली के त्योहार पर ईडब्ल्यूएस परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं सरकार की ओर से कम आय वाले परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर  उपलब्ध करवाया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राशन कार्डधारी गरीब परिवारों की महिलाओं को होली और दीपावली में रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। इस कदम से दिल्ली सरकार पर लगभग 300 करोड़ रुपए का भार आएगा। दिल्ली की गरीब महिलाओं के लिए ये होली के त्योहार पर सरकार की ओर से किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा।

PC: ndtv

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From ndtv



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.