Government scheme: साल 2031 तक जारी रहेगी ये पेंशन योजना, सरकार ने ले लिया है निर्णय

Hanuman | Thursday, 22 Jan 2026 09:58:58 AM
Government scheme: This pension scheme will continue until 2031, the government has taken this decision

इंटरनेट डेस्क। असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को बुढ़ापे में पेंशन की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से  साल 2015 में शुरू की गई अटल पेंशन योजना का लाभ लोगों को वर्ष 2031 तक मिलता रहेगा।  केन्द्र की नरेन्द्र  मोदी सरकार ने इस योजना को वर्ष 2031  तक जारी रखने का निर्णय लिया है।  बुधवार को कैबिनेट कमेटी की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई दी गई है।

इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से बुधवार को कहा कि देशभर के असंगठित क्षेत्र के अपने श्रमिक भाई-बहनों के कल्याण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

इसी कड़ी में आज हमारी सरकार ने अटल पेंशन योजना को 2030-31 तक जारी रखने को मंजूरी दी है। इससे निम्न-आय वर्ग और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए वृद्धावस्था आय सुरक्षा सुनिश्चित होगी।  आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु से लोगों को 1000 रुपए से 5000 रुपए तक पेंशन मिलती है।

PC:  bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.