Government scheme: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से ले सकते हैं दस लाख रुपए का ब्याज फ्री लोन

Hanuman | Thursday, 29 Jan 2026 09:53:12 AM
Government scheme: You can avail an interest-free loan of ten lakh rupees through the Chief Minister's Youth Self-Employment Scheme

इंटरनेट डेस्क। सरकार की ओर से युवाओं के लिए भी कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार की एक योजना राजस्थान सरकार की ओर शुरू की गई है। इस योजना के तहत ब्याजमुक्त लोन मिल रहा है। राजस्थान में अब मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

योजना के तहत मिलने वाले लोन पर लगने वाला पूरा ब्याज प्रदेश सरकार खुद उठाएगी। बेरोजगारी को कम करना और युवाओं को स्वरोजगार के लिए मजबूत बनाना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का मकसद है। योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थायी निवासियों को ही मिलेगा। लाभार्थियों की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 8वीं से 12वीं पास युवाओं को सेवा और व्यापार क्षेत्र के लिए 3.5 लाख रुपए तक का लोन सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए ये राशि 7.5 लाख रुपए तक रखी गई है। योजना के तहत कम योग्यता वर्ग के युवाओं को 35 हजार रुपए तक की मार्जिन मनी लोन के रूप में उपलब्ध करवाई जाएगी।

इन्हें मिलता है पांच लाख रुपए तक का लोन

वहीं ग्रेजुएट, आईटीआई या उससे अधिक योग्यता वाले युवाओं को सेवा और व्यापार क्षेत्र के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। ज्यादा योग्यता वाले युवा अगर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बिजनेस शुरू करने वाले युवाओं को 10 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त लोन इस योजना के तहत मिल सकता है। अगर आप पात्र हैं तो आज  ही आवेदन कर दें।

PC: gettyimages
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From abplive



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.