LIC: एलआईसी की स्कीम में करेंगे निवेश तो आपको हर महीने मिलेगी पेंशन, जान ले इसके बारे में

Samachar Jagat | Wednesday, 06 Mar 2024 10:49:29 AM
LIC: If you invest in LIC scheme, you will get pension every month, know about it

इंटरनेट डेस्क। हम लोगों में हर कोई  सरकारी नौकरी  में नहीं होता हैं और कुछ लोग प्राइवेट जॉब भी करते हैं। ऐसे में सरकारी कर्मचारी को तो रिटायर होने के बाद पेंशन मिलती हैं, लेकिन प्राइवेट जॉब वाले को यह सुविधा नहीं मिलती है। ऐसे में आप भी चाहते हैं की रिटायरमेंट की उम्र में आपको भी पेंशन मिले तो आज आपको बता रहे हैं की आप कहा निवेश कर सकते है। 

जी हां आप चाहते हैं की आपको भी पेंशन मिले तो आपको एलआईसी की इस स्कीम में निवेश करना चाहिए जिससे आपको पेंशन मिले। इस योजना का नाम हैं एलआईसी की सरल पेंशन प्लान। एलआईसी का सरल पेंशन प्लान एक नॉन लिंक्ड, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिक योजना है।

इसमें आपको केवल एक बार निवेश करना होता है उसके बाद आपकी जीवन भर पेंशन मिलती है। इस स्कीम में न्यूनतम 40 साल और अधिकतम 80 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं।

pc- navbharat



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.