- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नवरात्रों के बीच आज एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। खबर ये है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर से 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ही सस्ते किए हैं। इस सिलेंडर की कीमत में करीब 45 रुपए तक की कमी की गई है।
वहीं दूसरी और कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1 अगस्त 2024 से ही स्थिर है।
खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 41 रुपए सस्ता हो गया है। अब ये 1762 रुपए में मिलेगा, पहले इसकी कीमत 1803 रुपए थी। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर आज 44.50 रुपए सस्ता होकर 1868.50 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत यहां पर 1913 रुपए थी। मायानगरी मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर कीमत अब 1755.50 रुपए से घटकर 1713.50 रुपए हो गई है।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें