LPG price: सरकार ने तीन सौ रुपए सस्ता कर दिया है एलपीजी गैस सिलेंडर, आमजन के चेहरे पर लौटी मुस्कान

Hanuman | Monday, 06 Jan 2025 01:14:10 PM
LPG price: The government has made LPG gas cylinder cheaper by three hundred rupees, smile returned on the face of the common man

इंटरनेट डेस्क। लोगों को महंगा एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है। आमजन के लिए एक अच्छी खबर है। खबर ये है कि सरकार की ओर से कई शहरों में कंपोजिट गैस सिलेंडर को मंजूरी दे दी गई है। इस सिलेंडर की कीमत आम सिलेंडर से पूरे 300 रुपए तक कम है। यानी अब लोगों को तीन सौ रुपए सस्ता सिलेंडर मिलेगा।

खबरो के अनुसार, सरकार की ओर से दस किलोग्राम वाले कंपोजिट गैस सिलेंडर को देश के कई शहरों बेचने के लिए स्वीकृति दे दी है। इस सिलेंडर की कीमत बाजार में केवल 500 रुपए है। इस प्रकार से आम गैस सिलेंडर से इसकी पूरे 300 रुपए कम है।

छोटे परिवारों के लिए ये बहुत ही उपयोगी साबित होगा। लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार की ओर से कंपोजिट गैस सिलेंडर को विकल्प को तौर पर पेश किया है।  आपको बता दें कि अभी सरकार की ओर से 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। 

PC: indiragas.

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [newsnationtv]



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.