- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हें में से एक मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान यानी एमएमयूए योजना भी है, जिसका संचालन असम सरकार की ओर से किया जा रहा है।
असम सरकार की ओर से इस योजना के जरिए स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 10000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है।
योजना के तहत महिलाओं को अन्य सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत महिलाओं द्वारा छोटा करोबार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा कम ब्याज पर 25000 रुपए का लोन भी दिया जाता है। महिलाओं का इस योजना का लाभ जरूर ही लेना चाहिए। प्रदेश में पात्र महिलाओं को इस योजना के लिए आवेदन जरूर ही करना चाहिए।
PC: strategy-business
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें