Petrol-diesel prices: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने पर इतनी तय हो गई है पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Hanuman | Thursday, 22 Jan 2026 08:55:07 AM
Petrol-diesel prices: These are the prices fixed for petrol and diesel on  the second anniversary of the consecration of the Ramlala idol

इंटरनेट डेस्क। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को आज किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली है। सरकारी तेल कंपनियों पने आज भी  कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.72 रुपए ही है। वहीं डीजल की कीमत आज 90.21 रुपए प्रति लीटर है। नई दिल्ली में पेट्रोल 94.72, डीजल 87.62, मुंबई में पेट्रोल 104.21, डीजल 92.15, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76 और चेन्नई में पेट्रोल 100.75 और डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर पर मिलेगा।

आज ये हैं रुपए में दोनों ईंधनों की कीमतें

हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70

लखनऊ: पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80

पुणे: पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57

चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.30, डीजल ₹82.45

अहमदाबाद: पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17

बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02

इंदौर: पेट्रोल ₹106.48, डीजल ₹91.88

पटना: पेट्रोल ₹105.58, डीजल ₹93.80

सूरत: पेट्रोल ₹95.00, डीजल ₹89.00

नासिक: पेट्रोल ₹95.50, डीजल ₹89.50

कई चीजों की कीमतों में हो चुका है इजाफा
आपको बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। इससे बहुत सी चीजों के दाम बढ़ गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कई बार कमी हो चुकी है, लेकिन देश में लम्बे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी नहीं हुई है। प्रमुख शहरों में एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं।

PC:  tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.