PKMY: नए साल में मिलेगी किसानों को खुश खबरी, इस योजना के तहत मिलने जा रही है पेेंशन की राशि

Samachar Jagat | Wednesday, 06 Dec 2023 11:43:05 AM
PKMY: Farmers will get good news in the new year, they are going to get pension amount under this scheme.

इंटरनेट डेस्क। देश के लोगों और किसानों के लिए देश और प्रदेश की सरकारें कई योजनाओं का संचालन करती है। इन योजनाओं मंे से ही एक योजना है पीएम किसान मानधन योजना। इस योजना में किसानों को पेंशन मिलती है। ऐसे में आप भी किसान है और आपको भी इंतजार है तो आपकी भी पेंशन आने वाली है। 

किसे मिलता है लाभ
बता दें की मानधन योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जो योजना के लिए पात्र होते है और 60 साल की उम्र पूरी कर चुके होते है।  क्योंकि मानधन पेंशन के लाभ की उम्र कम से कम 60 साल निर्धारित की गई है।  

क्या करना होता है
इस योजना में आपको आवेदन करने साथ ही मामूली पैसा जमा करना होता है, जिसके बाद आपको यह आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से मिलती है। बता दें कि मानधन योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है, जिन्होने पीएम किसान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना का फायदा 18 से 40 साल तक का कोई भी किसान उठा सकता है। योजना से जुड़ने के लिए पात्र किसान को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का मंथली निवेश करना होता है।

pc- vakilsearch.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.