pm kisan yojana: इस योजना में किसानों को 6 नहीं अब मिलेंगे 12 हजार रुपए! जल्द ही मिल सकती है खुश खबरी

Samachar Jagat | Wednesday, 06 Dec 2023 03:05:30 PM
pm kisan yojana: In this scheme, farmers will now get 12 thousand rupees instead of 6 thousand rupees! You may get good news soon

इंटरनेट डेस्क। देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है। इन योजनाओं में से ही एक ऐसी योजना है जिसका लाभ किसान सीधे तौर पर प्राप्त कर है और उसका नाम है पीएम किसान योजना। इस योजना में किसानों को सरकार की और से आर्थिक मदद दी जाती है। जिसमें किसानों को 6 हजार रुपए तीन किस्तों में हर साल मिलते है। ऐसे में अब तक 15 किस्ते मिल चुकी है। 

दोगुनी हो सकती है राशि 
हाल ही में खबर आई थी कि जल्द ही इस योजना की राशि दुगुनी की जा सकती है। इसे लेकर पीएम मोदी ने राजस्थान चुनाव के ठीक पहले मोदी की गारंटी के तहत कहा था की किसान योजना की राशि दुगुनी करेंगे।

ऐसे में अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार आ गई है तो उम्मीद की जा रही है कि यहां के किसानों को जल्द ही पीएम किसान योजना के तहत नई सरकार द्वारा 12,000 रुपए दिए जा सकते हैं। ऐसे में या तो केंद्र सरकार इस योजना की राशि बढ़ाएगी या फिर प्रदेश सरकार कोई नई योजना लाकर इस राशि को दोुगना कर सकती है।

pc- mahamedianews.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.