- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त जारी होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे योजना को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत देश के 11 करोड़ किसानों को अब तक कुल 4.09 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी जा चुकी है।
योजना के तहत लाभार्थियों को मौजूदा समय में सालाना 6000 रुपए मिलते हैं। उन्हें ये पैसे 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में दिए जा रहे हैं। क्या केन्द्र सरकार आगामी बजट में योजना की राशि को नौ हजार रुपए सालाना करने जा रही है? इस संबंध वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
उम्मीद जताई जा रही है केन्द्रीय बजट में सालाना 6000 रुपए को बढ़ाकर 9000 रुपए किया जा सकता है। हालांकि योजना की राशि में इजाफा होगा या नहीं ये तो बजट में ही साफ होगा। इसके लिए किसानों को एक फरवरी तक का इंतजार करना होगा।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें