- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त का इंतजार है, ये किस्त अगले महीने में जारी होने की संभावना है। हालांकि बड़ी संख्या मे किसानों की ये किस्त अटक सकती है।
आज हम आपको उन किसानों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी योजना की 22वीं किस्त अटक सकती है। जो किसान तय समय तक ई-केवाईसी और भू-सत्यापन का काम नहीं करवाएंगे, उनकी किस्त अटक जाएगी। वहीं जिन किसानों के बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन ऑन नहीं है, उनकी भी 22वीं किस्त अटक सकती है।
किस्त जारी होने से पहले आपको ये काम करवा लेने चाहिए। आपको बता दें कि देश में बड़ी संख्या में किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। केन्द्र सरकार इस योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में देती है। अब तक योजना की 21 किस्ते जारी हो चुकी है।
PC: punjabkesari
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें