Rajasthan: डोटासरा ने अब भजनलाल सरकार को लेकर बोल दी है बड़ी बात,कहा- निकम्मी भाजपा सरकार के कारण…

Hanuman | Friday, 23 Jan 2026 02:59:59 PM
Rajasthan: Dotasra has now made this big statement regarding the Bhajanlal government

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चिकित्सा सेवाओं को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में डोटासरा ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि आज राजस्थान में करीब 800 ऐसे स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं, जिन्होंने सेवारत कोटे से एमडी/एमएस की डिग्री पूरी कर ली है, लेकिन निकम्मी भाजपा सरकार के कारण 2 महीने से अधिक समय से एपीओ हैं। ये वहीं डॉक्टर हैं जिनकी सीएचसी, एडीएच और जिला अस्पतालों में सख़्त जरूरत है, ताकि दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।

लेकिन चिकित्सा विभाग की घोर लापरवाही के कारण न तो इन डॉक्टर्स को अब तक पोस्टिंग दी गई है और न ही सरकार ने ये स्पष्ट किया है कि इन्हें जनता की सेवा के लिए कब तैनात किया जाएगा। प्रशिक्षित विशेषज्ञ डॉक्टर बेकार बैठे हैं और ग्रामीण जनता विशेषज्ञों के इलाज से वंचित होकर भटकने को मजबूर है।

PC: navbharattimes.indiatimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.