- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज केरल का दौरा किया। यहां पर उन्होंने तिरुवनंतपुरम में 3 'अमृत भारत एक्सप्रेस' और एक पैसेंजर ट्रेन समेत कुल चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर बड़ी सौगात दी है। वहीं पीएम मोदी ने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया और कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार की कोशिशों को बढ़ावा मिला है और आज केरल में रेल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है। इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन नई अमृत भारत ट्रेनों, नागरकोइल-मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम-तांबरम, तिरुवनंतपुरम-चारलापल्ली को हरी झंडी दिखाई। वहीं त्रिशूर और गुरुवायूर के बीच एक नई पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर लोगों को सौगात दी है। वहीं पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर एक लाख बेनिफिशियरी को पीएम स्वनिधि लोन दिए।
PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें