Jaipur: बसंत पंचमी पर सीएम भजनलाल ने विद्यार्थियों को दी ये बड़ी सौगातें

Hanuman | Friday, 23 Jan 2026 02:49:23 PM
Jaipur: CM Bhajanlal gave these major gifts to students on Basant Panchami

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगातें दी हैं। राजधानी स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय कॉमर्स कॉलेज में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए 1000 करोड़ रुपए से अधिक कई बड़ी सौगात दी।

खबरों के अनुसार, सीएम भजनलाल ने इस दौरान 3.34 लाख छात्र- छात्राओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। वहीं 4.40 लाख विद्यार्थियों को 53 करोड़ रुपए के ट्रांसपोर्ट वाउचर भी जारी किए गए।

सीएम ने इस दौरान विभिन्न छात्र-कल्याणकारी योजनाओं के तहत 3.06 लाख छात्राओं को 126.81 करोड़ रुपए सीधे बैंक खातों में राशि का हस्तांतरण कर बड़ी सौगात दी है।  कार्यकम के दौरान सीएम भजनलाल की मौजूदगी में प्रदेशभर के लाखों विद्यार्थियों ने एक साथ सामूहिक सरस्वती वंदना कर ज्ञान और विद्या का उत्सव मनाया।

इससे पहले सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती हम सभी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश भर दें। यह बसंत आपके जीवन से अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर, नई उमंग, ऊर्जा और सफलता लेकर आए।

PC:  X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.