PM Kisan Yojana: आखिर कौनसी गलती की हैं आपने जो खाते में नहीं आई 16वीं किस्त, जान ले

Samachar Jagat | Saturday, 02 Mar 2024 11:49:30 AM
PM Kisan Yojana: What mistake have you made that the 16th installment has not come in your account, find out

इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की 16वीं किस्त आ चुकी है। 28 फरवरी को पीएम मोदी ने ये किस्त जारी की है। लेकिन अभी भी कई किसान ऐसे हैं, जिनके खातंे में ये पैसा नहीं पहुंचा है। ऐस में आप भी अगर उन किसानों में शामिल हैं जिनका पैसा खाते में नहीं आया हैं तो आपको आज बता देते इसके कारण भी। 

क्या कारण हो सकते हैं? 

ई-केवाईसी न करवाना
जिन किसानों की किस्त अटकी है, उनमें ऐसे किसान भी हो सकते हैं जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई हैं। जबकि, नियमों के तहत किस्त पाने के लिए ये काम करवाना अनिवार्य था। 

भू-सत्यापन न करवाना
उन किसानों को भी 16वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है, जिन्होंने भू-सत्यापन नहीं करवाया है।

गलत जानकारी देना
जिन किसानों की बैंक खाते की जानकारी गलत थी, जैसे- बैंक खाता संख्या, खाताधारक का नाम आदि। तो उनकी भी किस्त अटकी है।

pc- parbhat khabar
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.