- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का बजट पेश हो चुका हैं और इसके साथ ही कई बड़ी घोषणाएं भी इसमें हुई है। इस दौरान बुजुर्गों, विधवाओं, एकल नारियों के साथ लघु-सीमांत किसानों और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन की राशि भी बढ़ाने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। राजस्थान सरकार ने बजट में इसकी घोषणा भी कर दी है।
जानकारी के अनुसार सरकार ने बुजुर्गों, विधवाओं, एकल नारियों के साथ लघु-सीमांत किसानों और दिव्यांगों की पेंशन राशि बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति महीने कर दी है। बजट पेश करने के दौरान राजस्थान की वित्त मंत्री ने ये ऐलान किया है।
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने ऐलान करते हुए कहा कि बजट में एकल महिलाओं, विधवाओं, बजुर्गों, लघु-सीमांत किसानों और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि इस बढ़ी हुई पेंशन के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।
pc- india tv hindi