Ration card: इस आसान प्रोसेस से आप घर बैठे खुद ही जोड़ लें राशन कार्ड में नाम

Hanuman | Tuesday, 20 May 2025 01:35:36 PM
Ration card: With this easy process, you can add your name to the ration card sitting at home

इंटरनेट डेस्क। देशवासियों के लिए राशन कार्ड बहुत ही महत्वणूर्ण दस्तावेज है। इसके माध्यम से गरीब लोगों को फ्री राशन की सुविधा भी दी जाती हैं। आप हम आपको राशन कार्ड को लेकर एक महत्वपूर्ण बात की जानकारी देने जा रहे हैं। बात ये है कि हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार से आप राशन कार्ड में घर पर मोबाइल के माध्यम से आसानी से किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं। आप एक प्रोसेस के माध्यम से घर बैठे ही ये काम आसानी से कर सकते हैं।

ये है प्रोसेस: 
-इस काम के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर 'Ration Card' या 'Mera Ration 2.0' एप को डाउनलोड करना होगा। 
-अब आप इसे आधार कार्ड के माध्यम से ओपन कर लें। 
-अब आपके नंबर पर ओटीपी मिलेगा। 

-इस ओटीपी को आपको दर्ज करना होगा।
-अब आपके फोन में राशन कार्ड की डीटेल्स नजर आएगी। 
-अब आपको पारिवारिक डिटेल मैनेज करने के ऑप्शन पर पर एड न्यू मेंबर पर क्लिक करना होगा। 
-यहां पर मांगी गई पूरी जानकारी ध्यान से भर दें। 

-इसके बाद आप इसे सबमिट कर दें। 
-इस प्रकार से आसानी से राशन कार्ड में फैमिल मेंबर का नाम जुड़ जाएगा। 

PC: diehardindian
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From abplive



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.