RBI: आरबीआई का बड़ा खुलासा, निवेश करने के लिए ग्राहकों को सबसे ज्यादा ये बैंक हैं पसंद

Samachar Jagat | Tuesday, 03 Oct 2023 12:27:21 PM
RBI: Big disclosure by RBI, customers like these banks the most for investing.

इंटरनेट डेस्क। ब्याज दरों में इजाफा हो रहा है और लोग अपने पैसे को निवेश करने में ज्यादा रूची दिखा रहे है। वैसे निवेश कई तरीके है लेकिन अधिकतर लोग बैंकों में एफडी के नाम पर ज्यादा निवेश भी कर रहे है। बता दें की आरबीआई ने फाइनेंशयिल ईयर 2022 के आंकड़े भी जारी किए है। आंकड़ों के अनुसार निवेशक पब्लिक सेक्टर के बैंकों और प्राइवेट बैंकों में निवेश करना पसंद करते हैं।

एसबीआई 
बता दें की लोगों ने निवेश करने यानी के एफडी करवाने में सबसे ज्यादा एसबीआई को पसंद किया है। पब्लिक सेक्टर के बैंकों में एफडी के मामले में एसबीआई की बाजार हिस्सेदारी 36 प्रतिशत है। वहीं प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में एचडीएफसी निवेशकों की तरफ से एफडी करने के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा बैंक है।

केनरा बैंक भी है पसंद
बता दें की पब्लिक सेक्टर के बैंकों में एसबीआई के बाद निवेशकों ने केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ज्यादा विश्वास दिखाया है। इन दोनों के पास सभी अवधियों में कुल बैंक जमा का 7 प्रतिशत हिस्सा है।

pc- reuters.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.