- SHARE
-
जयपुर। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश की भजनलाल सरकार आज आमजन को बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं। सीएम भजनलाल आज प्रदेशवासियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की सौगातें देने जा रही है।
सिरोही में इस संबंध में आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी करेंगे। सीएम भजनलाल इस मौके पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को पांचवी किस्त का हस्तांतरण करेंगे। साथ ही, ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) के तहत 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले ग्राम उत्थान शिविरों का शुभारंभ भी करेंगे।
कृषि आदान अनुदान सहायता की राशि डीबीटी की जाएगी
इसी प्रकार मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना, निर्माण श्रमिकों एवं किसानों को कृषि आदान अनुदान सहायता की राशि डीबीटी की जाएगी। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लाभार्थियों को चैक वितरित किए जाएंगे।
किसान सम्मान निधि योजना में सरकार देती है छह हजार रुपए
आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना की केन्द्र सरकार 21 किस्तें जारी कर चुकी हैं। केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। इसके अलावा राजस्थान सरकार की ओर से भी तीन हजार रुपए की वार्षिक सहायता दी जाती है। किसानों को अब 22वीं किस्त का इंतजार है। इस प्रकार राजस्थान के किसानों को साल के 9 हजार रुपए इस योजना के तहत मिलते हैं।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें