- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर सेना दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण चर्चा में बना हुआ है। यहां पर पहली बार ऐसा आयोजन हो रहा है। गुलाबी नगर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर आज पहले मुख्य अभ्यास के दौरान भारतीय सेना के शौर्य और आधुनिक सैन्य ताकत का भव्य नजारा लोगों को देखने को मिला है।
हाड़ कंपाने वाली सर्दी भी सेना के इस अभ्यास को देखने का जोश ठंड नहीं कर सकी। इसे देखने के लिए आज बड़ी संख्या में लोग जगतपुरा पहुंचे हैं। सेना की इस रिहर्सल की शुरुआत सेना के बैंड की शानदार प्रस्तुति से हुई। रिहर्सल के दौरान भारतीय सेना की आधुनिक सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन लोगों को देखने को मिला। इसमें ब्रह्मोस मिसाइल,
एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, एंटी एयर मिसाइल, अत्याधुनिक मशीन गन और बुलेट प्रूफ वाहनों को शामिल किया गया। ऑपरेशन सिंदूर की झांकी में रोबोटिक डॉग्स भी देखने को मिले। ड्रोन और आधुनिक निगरानी तकनीकों का दीदार भी करने का मौका मिला। इस दौरान राजस्थान में तैयार की गई सेना की नई स्पेशल फोर्स भैरव बटालियन भी रिहर्सल में दिखाई दी। सेना के जवानों ने मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब दिखाए।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें