Assembly elections: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने बोल दी ये बड़ी बात 

Samachar Jagat | Wednesday, 11 Oct 2023 10:56:09 AM
Assembly elections: Ashok Gehlot said this big thing after meeting Sonia Gandhi

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और चुनावी फंडिंग का आरोप लगाया है।

सीएम गहलोत ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोला है। इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी के अलावा किसी दल को फंडिंग नहीं मिल रही है।

अगर, कोई उद्योगपति हमसे मिलने भी आ जाता है तो शाम को उसके घर-कार्यलय इनकम टैक्स  डिपार्टमेंट और ईडी के लोग पहुंच जाते हैं। भारतीय जतना पार्टी के पास साधनों की कमी नहीं है।

इलेक्टोरल बॉन्ड निकाल रखे हैं। इनका 95 प्रतिशत पैसा इनके पास ही आता है। इस दौरान अशोक गहलोत ने एक फिर से जनता से उन्हें मौका दिए जाने की अपील की है। गौरतलब है राजस्थान में 23 नवम्बर को दो सौ विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान होगा। 

PC:  freepressjournal



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.