दो साल के शासन में भाजपा सरकार ने प्रदेश को माफियाराज, डर और नशे की अंधेरी खाई में धकेलने का काम किया: Dotasra

Hanuman | Wednesday, 31 Dec 2025 08:31:32 AM
 BJP government has pushed the state into the dark abyss of mafia rule, fear, and drug abuse in its two years in power: Dotasra

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश में अपराध को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में कई खबरों को शेयर कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में कहा कि भाजपा राज में प्रदेश नशे, अपराध और माफियाओं की गिरफ्त में जा रहा है। प्रदेश में हावी होते गैंगस्टर और माफियाओं में न सरकार का कोई भय बचा है, न ही पुलिस तंत्र का। एक तरफ जहां गैंगस्टर बेखौफ होकर करोड़ों की वसूली कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ़ नशे की फैक्ट्रियां खुलेआम धड़ल्ले से चल रही हैं जो युवाओं को नशे की गिरफ्त में ले रही हैं। सत्ता के संरक्षण में अपराधियों और गैंगस्टरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं, नशे का कारोबार जमकर पैर पसार रहे हैं और सरकार इन सबसे अनजान मूकदर्शक बनी हुई है।

प्रदेश की शांति, कानून व्यवस्था अब सरकार की प्राथमिकता रही ही नहीं। अपने 2 साल के शासन में भाजपा सरकार ने प्रदेश को माफियाराज, डर और नशे की अंधेरी खाई में धकेलने का काम किया है।

PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.