सीएम भजनलाल शर्मा ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर दी शुभकामनाएं

Hanuman | Wednesday, 31 Dec 2025 02:56:55 PM
Chief Minister Bhajanlal Sharma extended his best wishes on the second anniversary of the consecration of Ram Lalla

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि कालचक्र की साक्षी श्री अयोध्या नगरी आज आस्था, संघर्ष और अटूट विश्वास की अमर गाथा का भव्य उत्सव मना रही है।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दिव्य विराजमान स्वरूप सदियों की तपस्या, पीड़ा के अंत और धैर्य तथा संकल्प की विजय का प्रतीक है। आज प्रत्येक रामभक्त का हृदय श्रद्धा, गौरव और आनंद से आप्लावित है। प्रतिष्ठा द्वादशी के इस पावन अवसर पर अयोध्या राममय हो उठी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।  

प्रेमचंद बैरवा ने एक्स के माध्यम से कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम लला जी की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह ऐतिहासिक क्षण आस्था, विश्वास और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के उस विराट संकल्प का साक्षी है, जो सदियों की प्रतीक्षा के बाद साकार हुआ।  मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के जीवन-आदर्श - कर्तव्य, त्याग, सेवा और मर्यादा हम सभी को राष्ट्रनिर्माण, सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों के पथ पर निरंतर प्रेरित करते रहें, यही कामना है।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.