Gehlot का बड़ा बयान, कहा- कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपने आश्वासनों की गंभीरता रखनी चाहिए और…

Hanuman | Friday, 02 Jan 2026 08:38:08 AM
​​​​​​​Chief Minister Bhajanlal Sharma should take his promises seriously: Gehlot

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के पूरे वागड़ एवं मेवाड़ में यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा को निशाने पर लिया है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि 20 दिसंबर 2025 को बांसवाड़ा दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 48 घंटे में यूरिया की किल्लत दूर करने का आश्वासन दिया था, परन्तु आज 11 दिन से अधिक का समय बीतने के बाद भी किसान यूरिया के लिए परेशान हैं। पूरे वागड़ एवं मेवाड़ में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है जिसके कारण किसानों को दोगुनी से भी अधिक कीमत देकर यूरिया खरीदना पड़ रहा है। रात-रात भर किसानों को लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है।

पूर्व सीएम गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपने आश्वासनों की गंभीरता रखनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो वादा वो करें वो पूरा हो।

PC: livelaw
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.