- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के चूरू से अब एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां पर सिरफिरे व्यक्ति द्वारा युवती के अश्लील वीडियो दूल्हे के परिजनों को भेजने का मामला सामने आया है, जिसके बाद युवती का रिश्ता टूट गया। इस संबंध में चूरू के कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है, जिसे लिंबायत पुलिस के पास भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जिशान के खिलाफ बलात्कार और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया हुआ है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी और पीडि़ता दोनों चूरू के निवासी है जो अभी सूरत में रह रहे थे। पीडि़ता की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि युवती और आरोपी युवक की दोस्ती हो गई थी। इसके बाद आरोपी ने कुछ अश्लील तस्वीरें खींच युवती को कथित रूप से ब्लैकमेल करना प्रारम्भ किया।
आरोपी ने युवती की फोटोज को परिजनों के भेजने की धमकी देकर सूरत के कई होटलों में उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म भी किया। इस दौरान आरोपी ने पीडि़ता के अश्लील वीडियो बनकर ब्लैकमेल करना शुरू किया। अब आरोपी ने वीडियो युवती के ससुराल पक्ष को फेज दिया।
PCL amritvichar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें